Monday, 9 March 2015

भूमि अधिग्रहण बिल पर आज लोकसभा में वोटिंग

लोकसभा में भूमि अधिग्रहण बिल पर आज हंगामे के आसार है। बिल को आज वोटिंग के लिए पेश किया जाएगा… विपक्ष किसानों के हित में बिल में 52 संशोधनों पर अडा हुआ है
लोकसभा में भूमि अधिग्रहण बिल पर आज हंगामे के आसार है. मंगलवार को बिल को आज वोटिंग के लिए पेश किया जाएगा. हालांकि विपक्ष 'किसानों के हित' में बिल में 52 संशोधनों पर अड़ा हुआ है, लेकिन केंद्र सरकार सात से आठ संशोधन के लिए तैयार है।


 
सरकार बिल में कुछ संशोधन करने पर विचार कर रही है... सरकार के तीन वरिष्ठ मंत्रियों वेंकैया नायडू, अरुण जेटली और वीरेंद्र सिंह ने बिल को लेकर विपक्षी नेताओं से बातचीत भी की है...
सरकार की कोशिश है कि कुछ संशोधनों के साथ विपक्ष उसकी बात मान ले, लेकिन विपक्ष झुकने को तैयार नहीं दिख रहा... कांग्रेस की पीएसी बैठक में फैसला ले लिया गया है कि वह सरकार के किसी भी संशोधन को नहीं मानेगी।
 
सूत्रों के मुताबिक कहना है कि आधिकरिक संशोधन रेल पटरियों और राजमार्ग के दोनों ओर एक   किलोमीटर के दायरे में भूमि अधिग्रहण को सीमित करने से जुड़ा हो सकता है... एक संशोधन भूमि अधिग्रहण के खिलाफ उच्च न्यायालय में अपील करने से जुड़ा हो सकता है।

No comments:

Post a Comment