दिल्ली शहर की बसने और उजड़ने की स्वर्णिम-स्याह दास्तान इतिहास से भी पुरानी है. इतिहास के इसी क्रम में साल 1911 में दिल्ली में सजा एक दरबार और ब्रिटेन के किंग जॉर्ज पंचम ने अंग्रेज़ प्रशासित भारत की राजधानी को कलकत्ता से दिल्ली स्थानांतरित कर दिया. इस घटना के शताब्दी वर्ष के मौके पर प्रस्तुत है बीबीसी की विशेष श्रृंखला 'दिल्ली कल आज और कल' . ये श्रृंखला कहानी है दिल्ली की शाहजहानाबाद से नई दिल्ली तक. इस श्रृंखला का संकलन किया है
No comments:
Post a Comment