मैं यह अच्छी तरह जानता हूँ कि भ्रम रुपी संसार में ये रेतीले रेगिस्तान भी आते हैं और शायद उनका आना लाजमी और तय हैं,
Saturday, 7 September 2013
नाबालिग के यौन उत्पीड़न के आरोप में स्वयंभू संत आसाराम जेल की हवा खा रहे हैं.. इसी बीच उनके बेटे नारायण साई भी मुश्किलों में घिरे नजर आ रहे हैं.. क्योंकि इंदौर की एक महिला ने नारायण साई के खिलाफ धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.आसाराम के बेटे नारायण साईं पर ये संगीन इल्जाम वो महिला लगा रही है जो साईं को अपना भगवान मानती थी...जो साईं की अंध भक्त थी...जिसने नारायण साईं के एक इशारे पर उसके शिष्य से शादी कर ली...लेकिन अब ये भक्त मुश्किल में है...और जिसे भगवान माना वो धमका रहा है...क्या है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment