नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश का मुजफ्फरनगर शहर हिंसा की आग में जल रहा है। हालात बेहद तनावपूर्ण हैं और कमान सेना के हाथ में है। हर तरफ पसरा सन्नाटा इस शहर की हकीकत बन गया है। हिंसा के बीच राजनीतिक बयानबाजी का दौर भी जारी है। सपा-बीजेपी सहित तमाम दल एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं। हिंसा पर किसने क्या कहा, पढ़ें।
नरेश अग्रवाल, सपा सांसद- बहुमत की सरकार पर राष्ट्रपति शासन नहीं लगाया जा सकता। ये सही है कि अधिकारियों से कहीं न कहीं कोई चूक हुई है। थोड़ा शांत हो जाने दीजिए फिर देखेंगे। लेकिन अधिकारियों पर कार्रवाई करें तो आप लोग कहते हैं कि ईमानदार अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही कर रहे हैं जैसे एक अधिकारी के बिना पूरा हिंदुस्तान हिल जाएगा। अधिकारियों को भी राजनेताओं को विश्वास में लेकर काम करना चाहिए। केवल अंग्रेज़ी स्कूलों में पढ़कर ही कोई बहुत काबिल नहीं हो जाता। हम विश्वास दिलाते हैं कि कोई दंगा अब नहीं होगा। चाहे वो बीजेपी, कांग्रेस, बीएसपी या फिर सपा का ही नेता विधायक क्यों न हो, सबके खिलाफ कार्रवाई होगी।
No comments:
Post a Comment